कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी पिहोवा से टिकट के लिए पार्टी के पास आवेदन किया है, लेकिन महिला कोच का नाम सामने आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में यह मामला खूब गर्म है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर करीब 2250 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इनमें करीब 400 महिला दावेदार हैं। कांग्रेस कमेटी में 10 अगस्त तक टिकटों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे।
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने स्वयं किलोई विधानसभा सीट से और पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने गन्नौर से दावा जताया है। पूरे प्रदेश में गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट पर सबसे कम आवेदन आए हैं, जबकि नीलोखेड़ी में सबसे अधिक दावे जताए गए हैं। कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल ने कलायत विधानसभा सीट से टिकट के लिए आवेदन किया है। हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने सोहना से टिकट मांगा है, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समधि करण सिंह दलाल ने पलवल से टिकट मांगा है, जबकि हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल से आवेदन किया है।
सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने विधानसभा टिकट के लिए आवेदन नहीं किए हैं, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने उचाना विधानसभा सीट से टिकट के लिए आवेदन किया है। वहीं, कांग्रेस विधायकों में बेरी के विधायक डाॅ. रघबीर कादियान को छोड़कर अधिकतर मौजूदा विधायकों ने टिकट के लिए आवेदन किए हैं।