ऑस्कर से पहले RRR की हॉलीवुड में दहाड़, हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड, 2023 में जीते चार अवॉर्डएसएस राजामौली ने कहा- मेरा भारत महान
राम चरण और जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म RRR से देश का नाम विदेश में खूब रोशन कर रहे हैं। एक तरफ देशवासी ऑस्कर (13 मार्च) का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसका ‘नाटू नाटू’ गाना नॉमिनेटेड है, लेकिन इससे पहले ही एक गुड न्यूज सामने आई है। इस मूवी ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड 2023 में चार अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस दौरान एसएस राजामौली ने भी स्पीच दी और उन्होंने ‘मेरा भारत महान’ बोलकर सबका दिल जीत लिया।
‘आरआरआर’ ने शुक्रवार रात हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवार्ड्स में चार अवॉर्ड जीते। इसने राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर एक्शन मूवी के लिए बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर, बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग और बेस्ट स्टंट की ट्रॉफी जीती।बेस्ट एक्शन मूवी की जीत के बाद स्पीच में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे बैकस्टेज जाकर जांच करने की जरूरत है… मुझे लगता है कि मैं पहले से ही पंख बढ़ाना शुरू कर दूंगा. दूसरे के साथ! बहुत बहुत धन्यवाद! बहुत मायने रखता है! मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि ये कितना मायने रखता है। उन्होंने अपनी इस जीत को देश को समर्पित किया और कहा- ‘मेरा भारत महान।’
इस अवॉर्ड शो में राम चरण इंडिया प्रेसेंटेटर भी बने। ऐसा करने वाले वे इंडिया के इकलौते एक्टर हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ऑस्कर से बहुत हैं उम्मीदें
13 मार्च को ऑस्कर 2023 का आयोजन होगा। इसमें बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए RRR के नाटू नाटू गाने को नॉमिनेट किया गया है। इस समय RRR की पूरी टीम लॉस एंजेलिस में है। इससे पहले Naatu Naatu सॉन्ग गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड अपने नाम कर चुका है।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.