दुनिया के इतिहास में 25 जुलाई की तारीख पर विज्ञान की एक बड़ी उपलब्धि दर्ज है। दरअसल इसी दिन पहले टेस्ट ट्यूब शिशु का जन्म हुआ था। इंग्लैंड के ओल्डहैम शहर में 1978 में दुनिया के पहले आईवीएफ शिशु लुई ब्राउन का जन्म हुआ। लगभग ढाई किलोग्राम वजन के लुई ब्राउन मध्यरात्रि के बाद सरकारी अस्पताल में पैदा हुए। आइए जानते हैं देश-दुनिया के इतिहास में 25 जुलाई कितना खास है!
इसी दिन पहले टेस्ट ट्यूब शिशु का जन्म हुआ था। बता दें कि इंग्लैंड के ओल्डमैन शहर में 1978 में दुनिया के पहले IVF शिशु लुई का जन्म हुआ। यह सिस्टम दुनियाभर के नि:संतान दंपतियों के लिए एक वरदान साबित हुई।
नए सिस्टम के जरिए संतान प्राप्त करने की इच्छा की जाहिर
यह सिस्टम दुनियाभर के नि:संतान दंपतियों के लिए एक वरदान साबित हुई। लुई के जन्म की खबर फैलते ही अकेले ब्रिटेन के ही लगभग 5000 दंपती ने इस नए सिस्टम के जरिए संतान प्राप्त करने की इच्छा जाहिर की। आज यह सिस्टम भारत समेत दुनियाभर में फेमस है। हर दिन हजारों महिलाएं इसके जरिए गर्भ धारण कर रही हैं। यह जान लेना दिलचस्प होगा कि इसके बाद आईवीएफ तकनीक की सफलता की याद में हर साल आईवीएफ तकनीक से जन्मे लुई जॉय ब्राउन के जन्मदिन यानी 25 जुलाई को ‘वर्ल्ड एंब्रियोलॉजिस्ट डे’ के रूप में मनाया जाता है।
















































