पेट्रोल-डीजल की महंगाई से त्रस्त लोगों को सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को झटका देने का काम किया है. तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की है. इस नई बढ़ोतरी की बात करें तो इसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर जहां 25.50 रुपए महंगा हो चुका है, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में 76 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें कि इससे पहले तेल कंपनियों ने एक जून को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन, 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 122 रुपए घटकर 1488.50 रुपए प्रति सिलेंडर की गई थी. यहां चर्चा कर दें कि एक मई को गैस कंपनियों ने कमर्शियल यूज में आने वाले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 45 रुपये की कटौती करने का काम किया था. उस वक्त इसके भाव घटकर 1610.50 रुपये पर आ गए थे. वहीं अप्रैल की शुरुआत में घरेलू रसोई गैस 10 रुपये सस्ती की गई थी साल 2021 की बात करें तो इस साल घरेलू गैस की कीमत में बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. कंपनियों ने जनवरी में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन 4 फरवरी को कीमत में 694 रुपये से 25 रुपये बढ़कर यह 719 रुपए का हो गई. उसके बाद 15 फरवरी को कीमत में 50 रुपए की वृद्धि की गई. फिर 25 फरवरी को 25 रुपये के उछाल के साथ इसकी कीमत 794 रुपये हो गई. एक मार्च को घरेलू गैस की कीमत में फिर 25 रुपए की तेजी आई. अप्रैल में कीमत में 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
गैस सब्सिडी का पैसा लेने के लिए घर बैठे करें बस यह काम
क्या आपके खाते में एलपीजी यानी रसोई गैस की सब्सिडी सरकार की ओर से डाली जा रही है. यदि इस सवाल का जवाब आप नहीं जानते तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां… यदि रसोई गैस की सब्सिडी की जानकारी आपको नहीं है तो आइए आपको बताते हैं आप कैसे इसकी जानकारी ले सकते हैं. हम आपको कुछ स्टेप में गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में आ रहा है या नहीं पता करने का आसान तरीका आज बताते हैं…