फतेहाबाद के टोहाना में दरिंदगी का शिकार हुई थी बच्ची,रोहतक PGI में 9 दिन बाद तोड़ा दम

parmod kumar

0
195

उत्तर प्रदेश के बहराइच क्षेत्र के निवासी मासूम बच्ची के माता-पिता के अनुसार वह टोहाना क्षेत्र के एक गांव में जमींदार के यहां खेत मजदूरी करने के लिए आए थे। 29 जून की शाम को उनके जान पहचान के दो युवक उनके घर आए थे। यह दोनों युवक भी पास के गांव में ही खेत मजदूरी करते थे। उनके जाने के बाद परिवार सो गया। आरोप है कि यही नशे में धुत दोनों युवक बच्ची को उठा ले गए और फिर दुष्कर्म किया। हालांकि, पुलिस ने अगले दिन दोनों आरोपियों सतीश और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया था।

टोहाना के जन संगठनों की ओर से दो दिन पहले ही एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर बच्ची का इलाज सरकारी खर्च पर करवाने और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की गई थी। मगर इसी बीच बच्ची ने दम तोड़ दिया है।