सिरसा जिले के गांव भरोखां में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विवाद हो गया, कार्यक्रम में कुछ शरारती तत्व घुस गए थे जो लड़कियों के डांस पर सीटियां बजा रहे थे, फब्तियां कस रहे थे, जब गांव के लोगों ने उनको ऐसा करने से रोका तो उनको धमकियाँ देने लगे, एकबारगी तो मामला शांत हो गया, लेकिन कुछ देर बाद ही युवकों की पूरी गैंग गांव में घुस गयी, जो हथियारों को लहराते हुए लोगों की छत पर भी जा चढ़े, उसके बाद गांव के लोगों ने एकजुटता करते हुए पुलिस बुलाई, बाद में उनको पकड़ा गया, गांव के सरपंच ने कहा है कि ये नशेड़ी युवक थे, जो झगड़ा करने के इरादे से घुसे थे, उनको पकड़ा गया और पुलिस को सौंप दिया है, फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ|