ई-केवाईसी के नियमों में सरकार ने किये कुछ बदलाव, अब यहां से पूरा होगा काम

Parmod Kumar

0
503

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए जरुरी सूचना है. आपको बता दें कि इस योजना के तहत ई-केवाईसी करने के नियमों में सरकार द्वारा कुछ बदलाव किये गये है.

जिससे अब किसानों को ई-केवाईसी करने के लिए इस बात का ध्यान देना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनको असुविधा उठानी पड़ सकती है.

दरअसल, पिछले कुछ महीनों पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा ई-केवाईसी जरुरी कर दी गयी गयी थी, जिसमें सभी लाभार्थियों ने अपने फ़ोन से ही घर बैठे ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की, लेकिन अब लाभार्थी इस तरह से ई-केवाईसी की प्रक्रिया नहीं कर सकते हैं.

अब ई-केवाईसी  कराने के लिए अपने आधार कार्ड के साथ कॉमन सर्विस सेंटर यानि सीएससी जाना होगा. जहाँ किसानों को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए ई-केवाईसी   करानी होगी.

बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर e-KYC से  सम्बंधित एक मैसेज जारी किया गया है, जिसमें ई-केवाईसी  प्रक्रिया को लेकर एक खबर दी गयी है, जिसमें बताया गया है कि अब ओटीपी बेस्‍ड ईकेवाईसी प्रक्रिया को कुछ समय के लिए अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी  प्रक्रिया पूरी करने की तारीख सरकार द्वारा बढ़ा दी गयी है अब e-KYC करने के तारीख सरकार ने 31 मई 2022 है.