होम Haryana News बासमती की खरीद नहीं करवा कर किसानों से अन्याय कर रही सरकार

बासमती की खरीद नहीं करवा कर किसानों से अन्याय कर रही सरकार

lalita soni

0
45

बासमती धान की खरीद शुरू नहीं होने से नाराज बास क्षेत्र के किसान और आढ़ती मंडी में एकत्रित हुये। इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान बृहस्पतिवार को बास मंडी में पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी। उमेद लोहान ने अभय चौटाला से भी बात की और कहा कि वे किसानों की मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे। उमेद लोहान ने कहा कि बास मंडी में हैफेड बासमती धान की खरीद नहीं कर रही। इससे सरकार व प्रशासन किसानों के साथ भेदभाव व अन्याय कर रही है।

उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम महकमे के मंत्री हैं और आढ़ती व किसान उनके पास दिल्ली तक अपनी गुहार लेकर जा चुके हैं लेकिन बासमती धान की खरीद शुरू नहीं की गई है। उमेद लोहान ने कि सरकार आस-पास की सभी मंडियों से हैफेड बासमती धान की खरीद कर रही है लेकिन बास मंडी में बासमती धान की खरीद पर रोक लगा रखी है जो उसके भेदभाव पूर्ण रवैये को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम इस विभाग के मंत्री हैं लेकिन फिर भी किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। राजस्थान में जाकर वोट मांगने का समय तो उनके पास है लेकिन अपने हलके के किसानों व आम जनता की दुख तकलीफों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। हलके के विधायक रामकुमार गौतम का फर्ज है कि वे किसानों की आवाज को सरकार तक पहुंचाए। तुरंत किसानों की समस्या का समाधान करवाना चाहिए।