सरकार बसों को लेकर एक स्कीम लेकर आ रही है, जिसके जरिए शहरों में बस सर्विस को बेहतर बनाया जाएगा. सिटी बस सर्विस के लिए आने वाली इस नई स्कीम पर लगातार काम चल रहा है और जल्द ही केबिनेट का फाइनल ड्राफ्ट सामने आने वाला है. बताया जा रहा है कि इस स्कीम के जरिए शहरों में 20 हजार से ज्यादा बसें चलाई जानी हैं. अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि इस स्कीम को लेकर जल्द ही ऐलान किया जा सकता है.
सीएनबीसी आवाज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार सरकारस स्कीम के जरिए बसों को लेकर मेगा प्लान बना रही है. बताया जा रहा है कि इस स्कीम पर सरकार की ओर से 18 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और सरकार इस योजना में पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के मॉडल पर काम करेगी. इसका मतलब है कि इस स्कीम में प्राइवेट वर्ग की भी हिस्सेदारी होगी और प्राइवेट बस कंपनियां और सरकार मिलकर काम करेगी. ऐसे में जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी अन्य खास बातें, जिससे जल्द ही शहरों की तस्वीर बदलने वाली है.
कई शहरों को होगा फायदा
बताया जा रहा है कि कैबिनेट के ड्राफ्ट के अनुसार, इस स्कीम के जरिए तीनों तरह के शहरों में काम किया जाएगा. अभी सामने आई जानकारी के अनुसार, बसों को लेकर शहर की जनसंख्या के आधार पर फैसला किया जाएगा और उसके आधार पर ही बसें चलाई जाएंगी. बता दें कि इस स्कीम में सरकार प्राइवेट कंपनियों के साथ काम करेगी, लेकिन सरकार बस खरीदने के लिए और इंफ्रास्टक्चर के लिए पैसा मुहैया करवाएगी.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा बेहतर
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्कीम पांच साल के लिए ही है और 20 हजार बसें खरीदी जाएंगी. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को लेकर राज्य सरकार भी अपने हिसाब से फैसला कर सकती है. इस स्कीम के जरिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर काफी असर पड़ने वाला है और केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा. इतना ही नहीं, इससे बस से जुड़े कारोबार करने वाला कंपनियों के शेयर पर भी असर पड़ सकता है.
दिल्ली सरकार ऐसे दे रही सस्ती टिकट
दिल्ली सरकार ने अपने ई-टिकटिंग मोबाइल ऐप के जरिए खरीदे गए टिकटों पर डीटीसी और क्लस्टर बसों के किराए में 10 फीसदी की छूट को शनिवार को मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार का संपर्क रहित ई-टिकटिंग ऐप बसों के आगमन का अपेक्षित समय (ईटीए) और निकटतम उपलब्ध इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशनों के बारे में जानकारी भी दिखाता है और यह अंग्रेजी और हिंदी दोनों में भाषाओं में उपलब्ध है.