अनाज मंडी में सरकार के दावों की खुली पोल, बारदाना पुराना, उठान धीमा और तोल में झोल!

Parmod Kumar

0
709
हरियाणा के सिरसा में आज इनेलो की ओर से अनाज मंडियों में जाकर पोल खोल अभियान चलाया गया और किसानों-आढ़तियों से बातचीत करके उनकी समस्या को सुना गया, इस पोल खोल अभियान में सरकार के तमाम दावों की पोल खुल गयी, मंडी में आढ़तियों को बारदाना की दिक्कत आ रही है, इसके साथ जो बारदाना मिल रहा है, वो पुराना दिया जा रहा है, जो कटा फटा हुआ है, इसके साथ उठान नहीं हो रहा है, हालांकि सरकार ने उठान की जिम्मेदारी डीसी की लगायी है, अगर समय पर उठान नहीं हुआ तो डिप्टी कमिश्नर जिम्मेदार होंगे लेकिन आढ़तियों का कहना है उठान नहीं हो रहा है, इसके साथ तोल में भी झोल है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह