समाजसेवी रघुबीर कडवासरा ने बेटे की शादी में एक रुपया व नारियल लेकर की रस्म अदा की। दूर-दराज से लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव नाथूसरी कलां में पहुंचे।
हरियाणा के सिरसा के नाथूसरी चौपटा में दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आने का नजारा देखने को मिला। यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में राजस्थान से विदा कराकर घर लाया। दूर-दराज से लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव नाथूसरी कलां में पहुंचे। यह शादी चर्चा का विषय बनी रही। हेलीकॉप्टर के साथ-साथ यह शादी चर्चा का विषय इसलिए भी बनी रही कि दहेज में लड़की के पिता द्वारा दी गई नगदी को दूल्हे के पिता रघुबीर सिंह कड़वासरा ने लेने से मना कर दिया। एक रुपये व एक नारियल लेकर रस्म अदा की।
गांव नाथूसरी कलां के पूर्व सरपंच स्व. जयकरण कड़वासरा के पौत्र आयुष कड़वासरा की शादी राजस्थान के नोहर गांव के पिचकराई निवासी निशा सुपुत्री भगत सिंह गोदारा के साथ गुरुवार रात्रि को हुई। इसके बाद शुक्रवार को सुबह के समय गांव पिचकराई से आयुष के साथ निशा को विदा किया।
विदा के बाद निशा को आयुष हेलीकॉप्टर में लेकर नाथूसरी कलां के हंजीरा रोड स्थित बॉयज स्कूल में पहुंचा। हेलीकॉप्टर में आयुष के साथ उसकी धर्मपत्नी निशा के अतिरिक्त वर व वधु पक्ष के लोग नाथूसरी कलां आए। निशा के ससुर रघुबीर सिंह कड़वासरा ने कहा कि हर लड़की को उसके पिता पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं।
शादी में उन्हें दहेज की चिंता भी सताती है। लेकिन एक पिता अपनी बेटी को दे देता है, इससे बढ़कर और क्या चाहिए। हम तो दहेज के सख्त खिलाफ हैं। हमने बिना दहेज के बेटे की शादी कर समाज को संदेश दिया है। मुझे बहुत खुशी है।
गांव पिचकराई में निशा की विदाई के समय ग्रामीणों का तांता लगा रहा है। वहीं जब निशा ससुराल नाथूसरी कलां पहुंची तो हंजीरा रोड स्थित लड़कों के स्कूल में भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। हेलीकॉप्टर की प्रशासनिक अनुमति शादी समारोह के लिए होने के चलते पुलिस भी बड़ी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रणजीत कासनिया सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।
गांव नाथूसरी कलां निवासी रघुबीर कड़वासरा ने अपने बेटे की शादी को लेकर आवास पर गुरुवार को प्रतिभोज कार्यक्रम था, जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. अशोक तंवर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बैनीवाल, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लादूराम पूनियां, कप्तान मीनू बैनीवाल, युवा नेता सुमित बैनीवाल, राजेश चाडीवाल सहित अनेक व्यक्तियों ने शिरकत की।