सूचना के बाद मौके पर नागरिक अस्पताल के तीन चिकित्सकों की टीम ने पहुंचकर उपचार दिया। डॉ. अजय कक्कड़, सुरेश सैनी व एक अन्य चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर पार्षद पति का बीपी, शुगर व अन्य प्रकार की जांच की। बीपी लो होने के कारण अस्पताल में उपचार लेने की सलाह दी लेकिन पार्षद पति ने इंकार कर दिया।
पंजाबी सभा महेंद्रगढ़ व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर धरने को समर्थन दिया। धरने के दौरान प्रधान रमेश सैनी का भी दर्द छलका। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से चेयरमैन से डीडी पावर छीन ली गई है। साथ ही अधिकारियों की एसीआर लिखने का हक भी समाप्त कर दिया गया है। केवल नाम का चेयरमैन है जबकि उसके हाथ में कोई पावर नहीं दी गई है। वहीं अधिकारी महेंद्रगढ़ नगरपालिका में काम करने को तैयार नहीं हैं। मनमर्जी से नपा चलाई जा रही है।