सदन की कार्यवाही शुरू, मनरेगा का नाम बदलने को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा

parmodkumar

0
5

परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल
इसके बाद विपक्ष ने परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। अंग्रेजी न पढ़ाए जाने को लेकर सवाल पूछे।

मनरेगा में काम करने के सात दिन में ही मिलेगा भुगतान
इसे जवाब में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि पहले यह नरेगा था। चुनाव के समय इस पर महात्मा गांधी जोड़ा गया था। हमारी सरकार ने 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन रोजगार की गारंटी हो गई है। इसे विकसित भारत से जोड़ा जाएगा। फसल कटाई के दौरान 60 दिन मनरेगा का काम रोक दिया जाएगा। काम करने के सात दिन में ही भुगतान दिया जाएगा।

मजदूरों के भुगतान पर भी आएगी समस्या- सपा
सपा विधायक अनिल प्रधान ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने को लेकर सरकार को घेरा। कहा कि नई गाइडलाइन के तहत राज्यों पर ज्यादा भार आएगा। इससे मजदूरों के भुगतान पर भी समस्या आएगी। क्या सरकार काम करने के अगले महीने ही मजदूरों के भुगतान की व्यवस्था करेगी।

यूपी में विधान मंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज की कार्यवाही में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। साथ ही जो विधेयक पेश हुए हैं, उन्हें पास किया जाएगा। साथ ही CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी। आज का सत्र भी हंगामेदार रहने का अंदेशा है।

इससे पहले 22 दिसंबर की कार्यवाही में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश किया गया। साथ ही कोडीन सिरप और वंदे मातरम समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।