GST घटने का दिखा असर, दबाकर बिक रहीं गाड़ियां, शोरूम में पैर रखने की जगह नहीं!

parmodkumar

0
93

केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में कमी के बाद ऑटोमोबाइल बाजार में रौनक लौट आई है। नवरात्रि के पहले दिन से ही कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया। मारुति सुजुकी, टाटा और हुंडई जैसी कंपनियों ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। जीएसटी कटौती के कारण गाड़ियों की कीमतों में कमी आई, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिला।

केंद्र सरकार ने पिछले महीने गाड़ियों और मोटरसाइकलों पर लगने वाले GST में कमी का ऐलान किया था, जो बीते 22 सितंबर से लागू भी हो गया है। इसका असर अब दिखने भी लगा है। नवरात्रि के पहले दिन से नए जीएसटी नियम लागू के साथ ही कार शोरूम्स में भारी संख्या में भीड़ दिखाई। लोगों ने जीएसटी कटौती के चलते कीमतों में आई कमी का फायदा उठाते हुए खूब गाड़ियां खरीदीं। टाटा, मारुति सुजुकी हुंडई समेत कई कंपनियां की दबाकर बिक्री हुई, इतनी की शोरूम में पैर रखने की जगह नहीं बची।

गाड़ियों की कीमत पर असर

जीएसटी घटने से छोटी से लेकर बड़ी तक सभी गाड़ियों की कीमतें कम हुई हैं। जीएसटी में कटौती के ऐलान के बाद से ही एक के एक सभी कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतें घटा रही थीं। कंपनियों ने अपनी कारों की नई रेट लिस्ट भी जारी कर दी थीं। 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद से ही नई कीमतें भी लागू हो गईं।

नवरात्रि के पहले दिन मारुति सुजुकी ने बनाया रिकॉर्ड

मारुति सुजुकी कंपनी ने जीएसटी लागू होने के पहले दिन नया रिकॉर्ड बना दिया। नवरात्रि के पहले दिन ही मारुति को भारी संख्या में ग्राहक मिले। कंपनी ने बताया कि उसके गाड़ियों के बारे में करीब 80,000 पूछताछ मिलीं और उसने करीब 30,000 गाड़ियां डिलीवर कीं। गाड़ियों की बिक्री में मामले में यह पिछले कई सालों में नवरात्रि की काफी जोरदार शुरुआत है।

खूब बिकीं टाटा की गाड़ियां

जीएसटी घटने के बाद टाटा पहली कंपनी थी जिसने अपनी गाड़ियों की कीमत में कमी का ऐलान किया था। टाटा ने अपनी छोटी से लेकर बड़ी तक सभी गाड़ियों के दाम घटाए थे, जिसमें टाटा अल्ट्रोज, टिएगो, नेक्सॉन, टिगोर, हैरियर, सफारी, पंच आदि के नाम शामिल हैं। टाटा की गाड़ियों की नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हुईं और पहले दिन ही कंपनी को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला। कंपनी ने पहले दिन ही 10,000 हजार से ज्यादा गाड़ियां बेची और कंपनी को 25,000 से ज्यादा इंक्वायरी भी मिलीं।

हुंडई को भी खूब मिल ग्राहक

क्रेटा, वेन्यू, अल्काजार, एक्सटर, वरना और ऑरा समेत कई पॉपुलर गाड़ियां बनाने वाली कंपनी हुंडई की भी नवरात्रि के पहले दिन खूब बिक्री हुई। 22 सितंबर को कंपनी ने पिछले पांच सालों में एक दिन में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचीं। इस दिन कंपनी ने एक दिन में 11,000 डीलर बिलिंग दर्ज कीं। यह सब जीएसटी के बाद गाड़ियों की कीमत में आई कमी की वजह से हुआ।