भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच, जानिए मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा।

Parmod Kumar

0
487

क्रिकेट प्रेमियों को 29 जुलाई यानी गुरुवार को भारत बनाम श्रीलंका के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा. इसके अलावा द हंड्रेड और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी इस खेल का रोमांच जारी रहेगा. भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच कोलंबो में रात 8 बजे खेला जाएगा. पहला मुकाबला भारत ने अपने नाम किया था. दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को चार विकेट से मात दी. तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत और श्रीलंका दोनों टीमों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इसके अलावा आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम नीदरलैंड से मुकाबला करेगी.

IND vs SL

भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टी20 मुकाबला
अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना सिर्फ पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज लेकर उतरी भारतीय क्रिकेट टीम पर दूसरे टी20 मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करके श्रीलंका ने बुधवार को तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. हरफनमौला क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के पृथकवास प्रोटोकॉल के कारण भारत के नौ खिलाड़ी चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे. भारत ने छह विशेषज्ञ गेंदबाजों को उतारा जिनमें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी शामिल थे जिनसे एक भी ओवर नहीं कराया गया. भारतीय टीम में आईपीएल सितारों ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पड्डिकल, नितीश राणा और चेतन सकारिया को जगह दी गई.

भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर कठिन पिच पर श्रीलंकाई स्पिनरों का सामना करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाये. जवाब में आखिरी ओवर तक रोमांचक रहे मैच में श्रीलंका ने दो गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत और श्रीलंका के बीच आज आखिरी टी20 मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा मैदान में रात आठ बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7.30 बजे होगा.

लीग में रोमांच : 2 इंटरनेशनल मुकाबलों के अलावा द हंड्रेड लीग, रॉयल लंदन कप और तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मुकाबले भी खेले जाएंगे. द हंड्रेड वीमंस में लंदन स्पिरिट का मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स से होगा. यह मुकाबला रात 7.30 बजे से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. वहीं रॉयल लंदन वनडे कप में गुरुवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे.