न्यू ईयर पर डांस पार्टनर दिलाने का दिया झांसा, लड़की दिखाने के बहाने बुलाकार की पिटाई, पैसे भी ट्रांसफर कराए!

parmodkumar

0
16

नववर्ष के जश्न के दौरान डांस के लिए पार्टनर (लड़की) दिलाने का झांसा देकर एक युवक से मारपीट करने और उसके खाते से ऑनलाइन 10 हजार से ज्यादा रुपये ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 3 हजार रुपये बरामद हुए है। पुलिस मामले में फरार मास्टरमाइंड कर्ण की तलाश शुरू कर दी है।
गाडी़ में बिठाकर की पिटाई
पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय युवक ने 28 दिसंबर को सेक्टर-29 स्थित एक क्लब में जस्ट डायल वेबसाइट पर उपलब्ध नंबर पर कॉल करके 31 दिसंबर की न्यू ईयर पार्टी के लिए डांस पार्टनर मांगी थी। इसके बाद उसे बताया गया कि लड़की उपलब्ध करा दी जाएगी। अगले दिन आरोपी ने युवक को लड़की देखने के बहाने सुशांत लोक बुलाकर गाड़ी में बिठा लिया। गाड़ी में बैठे कर्ण और विशाल नाम के युवक ने उसको दबोचकर उसके साथ मारपीट की और पर्स व मोबाइल छीन लिया। मोबाइल के जरिए युवक के बैंक खाते से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद युवक को सुनसान जगह पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए। शिकायत मिलने पर थाना डीएलएफ सेक्टर-29 ने केस दर्ज किया।

एक आरोपी कर रहा एमबीए की पढ़ाई
पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के निर्देश पर डीसीपी क्राइम के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार मे दो आरोपियों भविष्य और विशाल को अरेस्ट किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि भविष्य अलवर के एक कॉलेज से एमबीए कर रहा है जबकि विशाल पढ़ाई के बाद कोई काम नहीं कर रहा था। दोनों राजस्थान के निवासी है और कर्ण के कहने पर गुड़गांव आए थे। आरोपी मास्टरमाइंड कर्ण ने जस्ट डायल पर फर्जी डांस सर्विस डाली थी!