
सिरसा के बेगू रोड पर स्थित राम गोपाल ज्वैलर्स की दुकान पर बदमाशों ने दुकानदार पर चाकू से वार कर उसे दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद वहां पर लगे डीवीआर भी साथ ले गए। पीड़ित ने दुकान के बाहर आकर पड़ोसी दुकानदार को मामले की सूचना दी। जिसके बाद उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से उसे रेफर कर दिया गया। पीड़ित का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
 जानकारी अनुसार बेगू रोड पर स्थित राम गोपाल ज्वैलर्स की दुकान पर राम गोपाल मौजूद था। बताया जा रहा है कि दो से तीन आरोपी दुकान पर आभूषण लेने के लिए ग्राहक बनकर पहुंचे। इस दौरान राम गोपाल अकेला दुकान पर मौजूद था। जिसके पश्चात उक्त आरोपियों ने मौका पाकर उस पर हमला कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपियों ने दुकानदार के पेट और मुंह पर चाकू से हमला किया है। जिससे उनका काफी खून भी दुकान में ही बह गया।
 आरोपियों के फरार होने के बाद पीड़ित ने दुकान से बाहर निकलकर घटना की जानकारी पड़ोसी दुकानदार को दी। पड़ोसी दुकानदार ने उनके परिवार को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के घायल के परिजन उसे निजी कार में डाल नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे रेफर कर दिया। बताया जा रहा है उक्त घायल का इलाज अब निजी अस्पताल में चल रहा है।
 वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी जगत सिंह मोर और शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए है। पुलिस की ओर से जांच किए जाने के बाद दुकान में रखी अलमारी और लोकर भी खुले मिले है। जिसमें नकदी व आभूषणों के चोरी संबंधित जानकारी घायल के बयान दर्ज किए जाने के बाद ही मिल पाएगी।
 पेट पर तीन और चेहरे पर किए हुए तीन वार
 वहीं नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार घायल के पेट पर तीन वार किए गए है और चेहरे पर भी तीन वार किए हुए है। जिससे उनकी पेट की नसे भी बाहर आ चुकी थी। जिसके बाद उसे रेफर किया गया है।
 
  
 

















































