सिरसा के विधायक गोपाल कांंडा ने अपने रानियां रोड स्थित आवास अलख निरंजन भवन में जिलेभर से आए लोगों की समस्याएं सुनी और फोन पर अधिकारियों से बातचीत कर उनका समाधान करवाया। इस मौके पर पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डब्ल्यूपीओ ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए वेतनमान को लेकर उनकी फाइल एफडी में पड़ी है जिसे पास करवाकर उनके साथ न्याय किया जाए। उन्होंने इस बारे में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक गोपाल कांडा ने अलख निरंजन भवन में लोगों की समस्याएं सुनी जिनका उन्होंने संबधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर बात कर समाधान करवाय और अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंनें कहा कि सिरसा में विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रहे हैं। इस मौके पर पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डब्ल्यूपीओ ने विधायक गोपाल कांडा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने पहुंचे पवन कुमार, नवीन, संदीप, भान सिंह, कुलदीप सिंह, कुलदीप सिंह आदि ने विधायक को बताया कि वर्ष 2018 में उनकी नियुक्ति पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में वाटर पंप आपरेटर के रूप में हुई थी। आईटीआई योग्यता के आधार पर उनका वेतन कम है। अब 25500 का स्केल देने में विभाग आनाकानी कर रहा है उनकी फाइल छह माह से एफडी में अटकी हुई है। जिसे पास करवाया जाए। विधायक ने कहा कि उनकी संबधित विभाग के अधिकारियों और मुख्यमंत्री के समक्ष पैरवी की जाएगी।
होम Haryana News विधायक ने सुनीं लाेगाें की समस्याएं: पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डब्ल्यूपीओ...
विधायक ने सुनीं लाेगाें की समस्याएं: पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डब्ल्यूपीओ ने सौंपा विधायक को ज्ञापन
Parmod Kumar