पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अपराध जगत में सोनीपत का नाम खूब उछल रहा है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब दूसरे राज्यों के गैंगस्टर की गैंगवारी में सोनीपत का नाम आया हो। इससे पहले रोहिणी कोर्ट में गोगी की हत्या हुई तो भी सोनीपत का नाम खूब उछला था। सोनीपत के जयदीप को पुलिस ने कोर्ट परिसर में ही मार गिराया था। बावजूद सोनीपत के युवा अपराध की दलदल में लगातार फंसते रहते हैं। अब सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में सोनीपत के चार युवाओं के नाम सामने आ चुके है। दिल्ली एनसीआर में शामिल सोनीपत जिले में कभी राजधानी में बैठे गैंगस्टर की हुकूमत चलती थी। सैकड़ों युवा इनके इशारों पर जान देने को तैयार रहते थे। नब्बे के दशक में जब कृष्ण पहलवान और बलराज के बीच गैंगवार शुरू हुई तो सोनीपत के युवा उनसे जुड़े थे। दिल्ली के गैंगस्टर से प्रेरित होकर सोनीपत के युवा अपनी खुद की गैंग खड़ी करने लगे। हालांकि ऊपरी तौर पर दिल्ली के गैंगस्टर का ही हाथ उनके सिर पर रहा। संदीप चिटाना ने तो दिल्ली में जाकर नीरज बवाना गैंग को चुनौती दी थी। उस वक्त संदीप चिटाना नीतू दाबोदिया गैंग का शॉर्प शूटर हुआ करता था। हालांकि एक एनकाउंटर में मारे जाने के बाद गैंग के सदस्य विक्की चिटाना, विकास दूधिया हरियाणा में गैंग को बढ़ाने लगे। तीन दशक बाद भी यहीं ट्रेंड जारी है। जिले के युवा छोटे-मोटे झगड़े या जमीन के विवाद में गैंग की शरण में पहुंच रहे है। फिर गैंग के आका युवाओं को अपने मनमुताबिक काम करवा रहे है। एक दशक से जिले के युवाओं का झुकाव पंजाब की गैंग की तरफ होने लगा। इसी का परिणाम है कि जिले में काला जठेडी, राजू बसौदी, अक्षय पलड़ा जैसे अपराधी पैदा हो गए। अक्षय पलडा तो परिवार के साथ हुए झगड़े के बाद 15 साल की उम्र में ही अपराध जगत में उतर गया। गांव के ही व्यक्ति की हत्या के बाद बाल सुधार गृह भेजा गया। बाद में कई अन्य मामलों में उलझता चला गया। करीब तीन साल पहले पंजाब में अक्षय की गिरफ्तारी हुई तो पुलिस अधिकारी भी उसके कारनामे सुनकर अचंभित रह गए। उस वक्त 19 साल के रहे अक्षय पलड़ा ने 15 हत्याओं में शामिल रहने के साथ ही करीब 25 वारदात की कुबूल की थी। इसमें से कई हत्या की वारदात तो अक्षय ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सहयोगी संपत नेहरा के साथ मिलकर की थी।
हर गैंगवार के साथ जुड़ जाता है सोनीपत का नाम, लॉरेंस बिश्नोई से लेकर गोगी गैंग तक जुड़े है तार
Parmod Kumar
 
  
 



















































