हरियाणा में होली के दो दिन बाद कई बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आप पर पड़ेगा. एक अप्रैल से नया वित्तीय शुरू हो रहा है. हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू होने वाली है. किसान आंदोलन के चलते राज्य सरकार इस वर्ष फसल खरीद को लेकर काफी गंभीर दिख रही है. वहीं हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हरियाणा का वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया था. बजट में कई राहतों का एलान किया था राज्य में वृद्धावस्था पेंशन में 250 रुपये की वृद्धि करने घोषणा की गई थी. अब यह पेंशन 2500 रुपये प्रति माह कर दी गई है. पहले बुजुर्गों को प्रति माह 2250 रुपये थी. यह वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी.
सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की थी. राज्य में नौवीं से बारहवीं तक के सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. इसी के साथ सरकारी स्कूलों में IT शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर डिजिटल क्लासरूम के लिए 700 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है.
सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की थी. राज्य में नौवीं से बारहवीं तक के सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. इसी के साथ सरकारी स्कूलों में IT शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर डिजिटल क्लासरूम के लिए 700 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है.