नया एसपी पहले हमारी हिस्ट्री पढ़ ले, हमारे गुरुओं की हिस्ट्री क्या है!

Parmod Kumar

0
646
हरियाणा के सिरसा में लघु सचिवालय के सामने किसानों के पक्के मोर्चे का आज पांचवां दिन, किसान नेता बलदेव सिरसा का आमरण अनशन चौथे दिन में प्रवेश, बार बार बिगड़ने लगी है तबियत, किसानों के साथ प्रशासन की बातचीत तीसरी बार फेल, किसान अपना सकते हैं अब कड़ा रुख, आज दो घंटे के लिए किया था हाइवे जाम, अब किसान धरने से बोले: नया एसपी पहले हमारी हिस्ट्री पढ़ ले, हमारे गुरुओं की हिस्ट्री क्या है? वह किताब पढ़ ले पहले, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह