New Tata Punch अपनी किफायती कीमत और मॉडर्न फीचर्स से Fronx समेत इन 5 एसयूवी के छुड़ाएगी छक्के

parmodkumar

0
4

टाटा मोटर्स ने अपनी नई पंच फेसलिफ्ट के रूप में भारतीय एसयूवी बाजार में एक ऐसा प्रोडक्ट पेश किया है, जो ना सिर्फ बाकियों के लिए बड़ी चुनौती है, बल्कि ग्राहकों के लिए भी किफायती कीमत में फीचर लोडेड और टॉप नोच सेफ्टी वाली पैसेंजर कार है। महज 5.59 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस, केबिन में कंफर्ट और कन्वीनियंस के साथ ही सेफ्टी से जुड़े तमाम फीचर्स और नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलने से 2026 मॉडल पंच अब काफी खास हो गई है और यह मारुति फ्रॉन्क्स और हुंडई एक्सटर से लेकर निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर के छक्के छुड़ा सकती है।

टाटा मोटर्स की नई पंच को आप स्मार्ट, प्योर, प्योर प्लस, प्योर प्लस एस, एडवेंचर, एडवेंचर एस, अकॉम्प्लिश्ड और अकॉम्प्लिश्ड प्लस एस जैसे ट्रिम ऑप्शन के कुल 20 वेरिएंट्स मे पेश किया है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 5.59 लाख रुपये से लेकर 10.54 लाख रुपये तक जाती है। इनमें नॉर्मल पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल के साथ ही सीएनजी पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।

खूबियों की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट्स, आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन, डुअल टोन सीट्स, 10.25 इंच तक का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 65W टाइप सी यूएसबी चार्जर, आर्मरेस्ट, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, 360 डिग्री कैमरा, सीटों में अंडर थाई सपोर्ट और सनरूफ समेत कई और खूबियां हैं।

टाटा मोटर्स की नई पंच फेसलिफ्ट बीते महीने की टॉप सेलिंग कार मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। दिसंबर 2025 में फ्रॉन्क्स सबसे ज्यादा बिकी। मारुति फ्रॉन्क्स की एक्स शोरूम प्राइस 6.85 लाख रुपये से शुरू होकर 11.98 लाख रुपये तक जाती है। फ्रॉन्क्स को पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में बेचा जाता है और इसके फीचर्स और माइलेज भी जबरदस्त हैं।

हुंडई मोटर इंडिया की सबसे किफायती एसयूवी एक्सटर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 5.64 लाख रुपये से लेकर 9.61 लाख रुपये तक जाती है। यह एसयूवी पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में मिलती है और लुक-फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में अच्छी है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर की एक्स शोरूम प्राइस 7.21 लाख रुपये से शुरू होकर 12.06 लाख रुपये तक जाती है। टोयोटा टाइजर स्पोर्टी लुक और मॉडर्न फीचर्स वाली क्रॉसओवर यूवी है और आप इसे पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

निसान मोटर इंडिया की कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट के लिए टाटा पंच सबसे बड़ी चुनौती के रूप में है, क्योंकि यह पंच से थोड़ी महंगी है। टाटा पंच की एक्स शोरूम प्राइस 5.62 लाख रुपये से शुरू होकर 10.76 लाख रुपये तक जाती है। यह एसयूवी भी पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्ध है।

रेनो काइगर की एक्स शोरूम प्राइस 5.76 लाख रुपये से शुरू होकर 10.34 लाख रुपये तक जाती है। रेनो काइगर अच्छे लुक-फीचर्स वाली एसयूवी है।