हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष भोपाल सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएम ने शपथ दिलाने के बाद भोपाल सिंह को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। इसके बाद भोपाल सिंह ने सदस्य विजय कुमार, सत्यवान शेरा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष को शपथ दिलाने के बाद मनोहर लाल समारोह से निकल गए। इसके बाद शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने समारोह की अध्यक्षता की। आयोग के पूर्व चेयरमैन बीबी भारती भी मंच पर मौजूद रहे। विकास दहिया और सचिन जैन ने भी सदस्य के तौर पर शपथ ली। आठ विषयों में एमए और विधि स्नातक हैं नए चेयरमैन
नवनियुक्त चेयरमैन भोपाल सिंह यमुनानगर जिले के खदरी गांव के एक सामान्य और साधारण किसान परिवार से आते हैं। आरएसएस की पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले भोपाल सिंह उच्च शिक्षित, बेहद सामान्य और साधारण व्यक्तित्व के धनी हैं। वे आठ विषयों में एमए के साथ साथ विधि स्नातक भी हैं। उनकी गिनती संघ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विश्वासपात्रों में होती है। उनकी अपने गांव व इलाके में पूर्व सरपंच भोपाल सिंह के नाम से पहचान है। वह केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया के सचिव भी रह चुके हैं।बेटे की शादी में एक रुपये शगुन लेने पर मोदी ने की थी तारीफ
पिछले साल अपने इकलौते बेटे की शादी में मात्र एक रुपया शगुन लेने के कारण भोपाल सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली थी। उनकी प्रशंसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। नियुक्ति के बाद भोपाल सिंह ने कहा कि बीते छह साल की भांति भर्ती प्रक्रिया को ईमानदारी, योग्यता और पारदर्शी तरीके से आगे भी जारी रखा जाएगा। सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इच्छानुसार योग्यता को प्राथमिकता उनका लक्ष्य व एकमात्र ध्येय रहेगा ।