घग्गर टूटने के बाद अधिकारी बोले| संयम बनाये| ये प्राकृतिक आपदा| पानी पीछे से आ रहा है| Ghaggar|

lalita soni

0
177

सिरसा जिले से गुजरने वाली घग्गर नदी देर शाम को गांव रंगा के पास टूट गयी, घग्गर में करीब 20 फ़ीट से ज्यादा की दरार आ गयी है, मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता आत्माराम भाम्भू ने कहा कि सभी लोग संयम बनायें रखें, ये प्राकृतिक आपदा है, विभाग के अधिकारी आपके साथ खड़े हैं, पानी पीछे से आ रहा है, कम नहीं हो रहा है, बता दें कि घग्गर में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है, गुहला चीका और खनौरी के पास घग्गर ओवरफ्लो है, सरदूलगढ़ में भी घग्गर खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|