तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आने वाले हर किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया। लेकिन ‘सोनू’ की बात अलग है। पढ़ाई से लेकर संस्कारों तक, हर मामले में वो अव्वल नजर आती थीं। लेकिन रियल लाइफ में इस किरदार को निभाने वाली निधि भानुशाली बहुत अलग हैं। वो सबकुछ छोड़कर ग्लैमरस रूप दिखाना पसंद करती हैं। और, इंटरनेट पर रोजाना नई- नई तस्वीरें शेयर कर छा जाती हैं।
पर कई बार स्टाइल वाहवाही देने की जगह हैरान- परेशान भी कर देता है। लेटेस्ट फोटोज में 26 साल की निधि के साथ भी कुछ ऐसा ही होता दिखा। उन्होंने स्टाइल मारने के लिए पहले तो छोटी- सी ड्रेस पहन ली। और, फिर अदाओं का जादू चलाने लगीं। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनका मुंह खुला का खुला रह गया।
हमेशा मौज मस्ती के मूड में नजर आने वाली निधि इस बार भी खिलखिलाते हुए पोज ही दे रही थीं। लेकिन तस्वीरें देखने पर ऐसा लगता है कि जोरदार हवा के झोंके ने जैसे ही उनकी ड्रेस को उड़ाया तो वो दोनों हाथ में अपने कपड़ों को संभालती दिखीं। और, तभी उनका मुंह भी खुला रह गया। लुक की बात करें तो एकदम लाइटवेट ड्रेस पहनकर भी डीवा स्टनिंग नजर आ रही हैं।