‘तारक मेहता…’ की पुरानी ‘सोनू’ का छोटी ड्रेस में खुला रह गया मुंह, दोनों हाथों से कपड़े संभालती दिखीं निधि

parmodkumar

0
19

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आने वाले हर किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया। लेकिन ‘सोनू’ की बात अलग है। पढ़ाई से लेकर संस्कारों तक, हर मामले में वो अव्वल नजर आती थीं। लेकिन रियल लाइफ में इस किरदार को निभाने वाली निधि भानुशाली बहुत अलग हैं। वो सबकुछ छोड़कर ग्लैमरस रूप दिखाना पसंद करती हैं। और, इंटरनेट पर रोजाना नई- नई तस्वीरें शेयर कर छा जाती हैं।

पर कई बार स्टाइल वाहवाही देने की जगह हैरान- परेशान भी कर देता है। लेटेस्ट फोटोज में 26 साल की निधि के साथ भी कुछ ऐसा ही होता दिखा। उन्होंने स्टाइल मारने के लिए पहले तो छोटी- सी ड्रेस पहन ली। और, फिर अदाओं का जादू चलाने लगीं। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनका मुंह खुला का खुला रह गया।

हमेशा मौज मस्ती के मूड में नजर आने वाली निधि इस बार भी खिलखिलाते हुए पोज ही दे रही थीं। लेकिन तस्वीरें देखने पर ऐसा लगता है कि जोरदार हवा के झोंके ने जैसे ही उनकी ड्रेस को उड़ाया तो वो दोनों हाथ में अपने कपड़ों को संभालती दिखीं। और, तभी उनका मुंह भी खुला रह गया। लुक की बात करें तो एकदम लाइटवेट ड्रेस पहनकर भी डीवा स्टनिंग नजर आ रही हैं।

हमेशा की तरह निधि ने इस बार भी स्टाइल दिखाने के लिए शॉर्ट लेंथ वाली ड्रेस चुनी है। जिसकी नेकलाइन गहरी और वी डिजाइन वाली नजर आ रही है। आउटफिट की स्लीव्स भी लंबी रखी गई हैं जो लुक को क्लासी बनाने का काम कर रही हैं। वहीं, आउटफिट में रेड, वाइट और ब्लू कलर के अलग- अलग बने प्रिंट भी काफी कूल दिख रहे हैं। बिना ज्यादा एफर्ट डाले स्ले करने के लिए आप भी ऐसी ड्रेस चुन सकती हैं।

ग्रीन पेंडेंट पहन कंप्लीट बनाया लुक

एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक के लिए सही आउटफिट चुनना जितना जरूरी होता है, उतनी ही जरूरी होती है जूलरी। तभी निधि गले में ग्रीन कलर का पेंडेंट पहनी नजर आ रही हैं। नेकपीस की सिल्वर टोन वाली चेन पतली सी नजर आ रही है। जबकि ओवल शेप वाला ग्रीन पेडेंट आउटफिट की वी नेकलाइन को अट्रैक्टिव बना रहा है।