जो पार्टी SC-A को टिकट देगी| हम उसके साथ| Congress को हमारे अंदर बदबू आती है? LoksabhaElection 2024|

Parmod Kumar

0
69

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के कालांवाली की अनाज मंडी में आज SC-A वर्ग के लोगों की मीटिंग हुई, इस मीटिंग में ऐलान किया गया है कि जो भी पार्टी SC-A वर्ग को टिकट देगी समाज उसका साथ देगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर हम उसका साथ देंगे जो SC-A वर्ग का उम्मीदवार होगा, सूरजभान खनगवाल ने कहा कि SC-A वर्ग के साथ उनकी शर्त ये भी है कि बाहरी नेता बर्दास्त नहीं होगा, उम्मीदवार सिरसा लोकसभा क्षेत्र का ही होना चाहिए, उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को उनके अंदर बदबू आती है, हमेशा कांग्रेस SC-A वर्ग का अपमान करते हुए उनको टिकट नहीं देती है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंद्र दत्त|