हरियाणा के सिरसा में ग्लोबल स्पेस में रहने वाले सेक्टरवासी आज सड़कों पर उतरे, लोगों ने एकत्रित होकर कॉलोनाइजर पर गंभीर आरोप जड़े, कहा की उनको जब प्लाट बेचे थे, उस समय वायदे किये थे की यहां सीवरेज, पीने का पानी, सड़के, पार्क और सुरक्षा देने की बात कही थी, यहां पर अब सैकड़ों मकान बन गए हैं, लोगों ने करोड़ों रूपये लगाकर अपनी कोठियां बनायीं हुई है लेकिन आज न तो सीवरेज की समुचित व्यवस्था है, सीवरेज का पानी खुले में छोड़ा जा रहा है, जिससे पुरे सेक्टर में बदबूदार माहौल बना हुआ है, इसके अलावा पीने का पानी, सड़के टूटी हुई हैं, न मेन्टेन पार्क है, सुरक्षा के लिए सिर्फ सीसीटीवी हैं, आये दिन सेक्टर में चोरियां हो रही है, ऐसी सिथति में लोग परेशान हैं, कोई भी उनकी मांग नहीं सुनता है, लघु सचिवालय में पहुंचकर सेक्टरवासियों ने सिटीएम के आगे अपना दुखड़ा रोया और उनको ज्ञापन सौंपा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार एक साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
सेक्टर के लोग सड़कों पर उतरे, कॉलोनाइजर पर आरोप, न पानी, न सीवरेज और न सुरक्षा!
Parmod Kumar