पिहोवा थाने के एसएचओ गुलाब सिंह का कहना है कि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है लेकिन आशंका है कि है कि यह व्यक्ति कुरुक्षेत्र में हुई किसान रैली में आया होगा। जब थाने के बाहर उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि जहरीला पदार्थ निगला है तो वे खुद भी उसके पास पहुंचे और तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले एक थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। आनन-फानन पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अंबाला के कोड़वा कला के रहने वाले करीब 40 वर्षीय जसपाल के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक वह अचानक ही सुबह थाना के बाहर पहुंचा। वहां पुलिसकर्मियों को बताया कि वह जहां काम करता है, वहां उसके साथ मारपीट की जाती है। उसे पैसे भी नहीं देते हैं। एक माह पहले वह पुलिस को भी इस बारे में शिकायत दे चुका है। मानवता का परिचय देते हुए पुलिस ने उसे तत्काल पिहोवा के अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से उसे कुरुक्षेत्र के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने सूचना परिजनों को दी। वहीं इस घटना से पहले उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें उसने बताया कि उसकी पिटाई की जाती है। शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं की गई। इससे परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया है।
किसान रैली में आने की आशंका: एसएचओ
पिहोवा थाने के एसएचओ गुलाब सिंह का कहना है कि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है लेकिन आशंका है कि है कि यह व्यक्ति कुरुक्षेत्र में हुई किसान रैली में आया होगा। जब थाने के बाहर उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि जहरीला पदार्थ निगला है तो वे खुद भी उसके पास पहुंचे और तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
डेरे पर काम करता था मृतक: प्रदीप
थाना झांसा के एसएचओ प्रदीप कुमार का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक गांव बचकी के पास एक डेरे पर काम करता था। उसके पास से कुछ बरामद भी नहीं हुआ है। अभी परिवार के लोगों से जानकारी जुटाई जाएगी और उसी अनुसार ही अगली कार्रवाई होगी।