पुलिस को चकमा देकर किया रोड जाम, पैदल भागी पुलिस, छूटे पसीने, वन-वे करना पड़ा!

Parmod Kumar

0
554
हरियाणा के सिरसा में आज पुलिस के खूब पसीने निकाले गए, दरअसल, आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर ने प्रदर्शन करना था, पुलिस लघु सचिवालय के आगे बैरीगेट लगाकर तैयार खड़ी थी, वहां से पुलिस को चकमा देकर आंगनवाड़ी वर्कर रोड पर पहुंची, पुलिस ने सोचा की बाबा भूमणशाह जी चौक पर जाएँगी, लेकिन वे पुलिस लाइन के गेट के बाहर रोड जाम करके बैठ गयी, वहां जब पुलिस पैदल पहुंची तो वे वहाँ से कचहरी चौक पर पहुंचकर जाम लगा दिया, इस बीच वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, बाद में पैदल ही बाबा भूमणशाह जी चौक पर पहुंची, इस बीच पुलिस के पूरा दिन पसीने छूटे रहे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह