थाना प्रभारी बोले-बेटी की इज्जत से खेलने वाले के साथ समझौता कर लो, गारंटी देता हूं कि परेशानी नहीं होगी !

parmod kumar

0
244

मामला जबलपुर का है, जहां शहपुरा थाना प्रभारी ही आरोपित को बचाने में जुटते नजर आ रहे हैं। युवती के स्‍वजनों से कहा कि आरोपित से समझौता कर लोगे तो मैं गारंटी देता हूं कि आगे कुछ परेशानी नहीं होगी। पीड़िता और स्वजन थाना प्रभारी के मनसूबे समझ गए और सीधे बेटी को लेकर एसपी आफिस पहुंच गए।

 

शहपुरा थाना क्षेत्र में एक बेटी की इज्जत के साथ इंटरनेट मीडिया में खिलवाड़ का मामला सामने आया। जानकारी लड़की के स्वजन को लगी तो सोमवार की रात को ही थाने पहुंचे। जहां लड़की से जुड़ा मामला होने पर सुबह थाने बुलाया। स्वजन जब सुबह आए तो थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करने की बजाए आरोपित से समझौता करने की सलाह दी, गारंटी दी कि आगे कुछ परेशानी नहीं होगी।

 

 

21 साल की युवती को शहपुरा के बरगी गांव का अभिषेक पटेल 23 साल परेशान करता था। स्वजन ने बताया कि पिछले आठ दस माह से लड़की को राह चलते युवक परेशान कर रहा था। युवती की युवक से दोस्ती थी बाद में उसने बातचीत करना बंद कर दिया था। इस बात से नाराज अभिषेक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाया। उसने धमकी दी कि ऐसा नहीं करने पर वह उसके निजी फोटो को इंटरनेट पर वायरल कर उसकी बदनामी कर देगा।