राजस्थान की वल्लभनगर-धरियावद विधानसभा सीटों के साथ ही हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए वोटों की गितनी मंगलवार को हो रही है। दोनो ही राज्यों में इन सीटों पर हार जीत का तात्कालिक असर नहीं पड़ेगा, लेकिन ये परिणाम आने वाले समय में यहां की राजनीति को प्रभावित जरूर करेंगे। तीन सीटों पर मोटे तौर पर भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। यहां जानिए ताजा परिणाम
वल्लभनगर-धरियावद के चुनाव परिणाम की बड़ी बातें
राजस्थान के उदयपुर जिले के वल्लभनगर और प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। वल्लभनगर से कांग्रेस ने जहां प्रीति शक्तावत को मैदान में उतारा है तो भाजपा ने हिम्मत सिंह झाला को टिकट दिया है। जनता सेना के रणधीर सिंह भींडर और आरएलपी के उदयलाल डांगी भी मैदान में हैं। इसी तरह धरियावद में में खेतसिंह मीणा भाजपा प्रत्याशी हैं जबकि कांग्रेस ने नगराज मीणा पर दांव खेला है। भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं के प्रतिष्ठा दांव पर लगने के साथ साथ साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उनके भविष्य पर भी खासा असर पड़ने वाला है।
ऐलनाबाद सीट का नतीजा इसलिए है खास
सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। हालांकि इस चुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन नतीजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा तथा इनेलो में पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला व उनके उम्मीदवार बेटे अभय सिंह चौटाला की प्रतिष्ठा पर असर डालेंगे। इस सीट पर अक्सर देवीलाल परिवार की जीत होती रही है।














































