सप्ताह के आखिरी दिन सोने का भाव चढ़ा, अब इस लेवल पर हैं कीमतें।

Parmod Kumar

0
705

गुजरा सप्ताह सोने (Gold) और चांदी (Silver) के लिए उतार चढ़ाव भरा रहा। सोने के हाजिर भाव (Spot Gold Price) में कभी तेजी तो कभी गिरावट का रुख दिखा। दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उतार चढ़ाव में घरेलू बाजार के कारकों और वैश्विक बाजार के कारकों का योगदान रहा। पूरे सप्ताह के उतार चढ़ाव का आकलन करने पर सामने आया कि सोने और चांदी में आखिर में तेजी का रुख रहा।

​पूरे सप्ताह में कितना घटा-बढ़ा सोने का हाजिर भाव

Gold

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने में 116 रुपये की तेजी दिखी थी। फिर मंगलवार और बुधवार को सोने में क्रमश: 89 रुपये और 264 रुपये की नरमी आई। गुरुवार को सोने में फिर से 526 रुपये की तेजी लौटी और सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोने की कीमत 251 रुपये बढ़कर 46,615 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इस तरह पूरे सप्ताह में आखिरकार सोना 540 रुपये चढ़ा।

​चांदी में कितना रहा उतार-चढ़ाव

Silver

 

सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 161 रुपये की तेजी रही। मंगलवार को चांदी 222 रुपये और बुधवार को 60 रुपये टूटी। गुरुवार को चांदी में 1,231 रुपये का उछाल आया और शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी दिन चांदी की हाजिर बाजार में कीमत 256 रुपये की गिरावट के साथ 68,458 रुपये प्रति किलो पर आ गई। इस तरह पूरे सप्ताह के दौरान चांदी में आखिरकार 854 रुपये की तेजी रही।

वैश्विक बाजार में कितनी चल रही है कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोने की कीमत बढ़कर 1,778 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। वहीं चांदी की कीमत 26.03 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट थी। सोने और चांदी की वैश्विक कीमतों का असर, घरेलू बाजार में इन बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर भी पड़ता है। शुक्रवार को ओपनिंग ट्रेड में रुपये में 20 पैसे की गिरावट आई और यह 74.75 प्रति डॉलर पर आ गया।

वायदा बाजार में सोने की कीमत

शुक्रवार को वायदा कारोबार (Future Trade) में सोना 350 रुपये चढ़कर 47,389 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर अगस्त डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स 350 रुपये की तेजी के साथ 47,389 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। इस दौरान 10,648 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

हाजिर बाजार में रिकॉर्ड हाई से 10000 रुपये नीचे आ चुका है सोना

पिछले साल अगस्त में हाजिर बाजार में सोने की कीमत 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। वहीं अब सोने की कीमत 46,615 रुपये के स्तर पर आ चुकी है। इस तरह देखा जाए तो सोना अपनी रेकॉर्ड कीमत से करीब 10 हजार रुपये से भी अधिक सस्ता हो चुका है। सोने की कीमतों में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले दिनों कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही सोने की कीमत तेजी से बढ़ रही थी, लेकिन अब फिर से इसमें गिरावट आने लगी है।