होम कृषि बाजार में अरहर की दाल की कीमत में 12 रुपए प्रति किलो...
Yellow Arhar Lentil

बाजार में अरहर की दाल की कीमत में 12 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई

Parmod Kumar

0
221

पेट्रोल-डीजल और खाने के तेल की कीमत आसमान छू रहे हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने कीमतों थोड़ी गिरावट कर आम आदमी को राहत दी है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। अब दाल की कीमतों में भी कमी हुई है। कुछ माह तक अरहर की दाल का थोक रेट 95 से 100 रुपए प्रति किलो तक था। अब गिरकर 72 से 75 रुपए किलो पर आ गया है। दाम में करीब 12 से 15 रुपए कम हुए हैं। कीमत कम होने की वजह मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से दाल की आवक प्रयागराज के थोक मार्केट मुट्ठीगंज मंडी में अधिक होना कहा जा रहा है।

फुटकर दाम में गिरावट

जानकारों के मुताबिक थोक बाजार में तुअर की दाल की कीमत में 12 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है। जिस कारण फुटकर में भी दाल की कीमतों में कमी देखने को मिलेगी। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा। महिलाओं के लिए ये न्यूज किसी गिफ्ट से कम नहीं है।

दाल की आवक तेज

हमारे सहयोगी दैनिक जागरण में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अरहर की दाल के दाम में गिरावट आने की वजह महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से दाल की आवक तेज होना है। फुटकर में तुअर दाल 90 से 95 रुपए किलो बिक रही है। जिसके दाम अभी और कम होने की उम्मीद है। गल्ला तिलहन व्यापारियों का कहना है कि मप्र और महाराष्ट्र में दाल की फसल तैयार हो गई है। जिससे आवक बढ़ गई और रेट में कमी देखने को मिली है।

यूपी में सरसों का तेल सस्ता

इधर उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल 5 से 10 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। बरेली में थोक बाजार में सरसों का तेल 169 रुपए लीटर है, यानि हर टीन में 50 से 60 रुपए कम हुए हैं। वहीं रिटेल में तेल 175 से 180 रुपए प्रति लीटर है। कुकिंग ऑयल की कीमत कम होने से गृहणियों को थोड़ी राहत मिली है।

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में फसल कटने के बाद दालों की कीमतों में कमी आई है। यहां ये दाल निकलकर देश की विभिन्न मंडियों में पहुंच गई है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि चूंकि थोक बाजारों में दालों की कीमतें आ गई हैं, इसलिए खुदरा दरों में कुछ दिनों में कमी आने की उम्मीद है। दाल की कीमतों में नरमी से आम उपभोक्ताओं को फायदा होने की उम्मीद है

दालों के अलावा खाद्य तेल की कीमतों में और गिरावट आई है। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल 5 से 10 रुपये प्रति लीटर सस्ता बिक रहा है। बरेली के थोक बाजार में इस समय सरसों का तेल 168 रुपये प्रति लीटर है जबकि खुदरा 175 रुपये प्रति लीटर है।

दाल और खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती के बाद आई है। केंद्र सरकार के नक्शेकदम पर चलते हुए, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए द्वारा शासित कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटा दिया है, जिससे ईंधन उत्पाद थोड़ा अधिक किफायती हो गए हैं