देश में पेट्रोल डीजल का भाव लगातार बढ़ते जा रहा है। आज 12 जुलाई को भी पेट्रोल के भावों की बढ़ोतरी देखी गई। 12 जुलाई को पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे की तेजी देखी गई है। साथ ही डीजल की कीमतों में 16 पैसे की कमी आई है। यदि राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो सोमवार को पेट्रोल की कीमतें 101.19 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई, साथ ही डीजल का भाव 89.72 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।
देश के 17 राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे हैं। देश में फिलहाल 17 से ज्यादा राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रा प्रदेश, तेलंगाना, लद्दाख, कर्नाटक, जम्मू एंड कश्मीर, ओड़िशा, तमिलनाडु, बिहार, केरल, पंजाब, सिक्किम, दिल्ली, पुड्डुचेरी और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल के भाव फिलहाल 100 रुपए के पार है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल का भाव
– दिल्ली – पेट्रोल 101.19 और डीजल 89.72 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई – पेट्रोल 107.20 और डीजल 97.29 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई – पेट्रोल 101.92 और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता – पेट्रोल 101.35 और डीजल 92.81 रुपए प्रति लीटर
– चंडीगढ़ – पेट्रोल 97.31और डीजल 89.35 रुपए प्रति लीटर
– हरियाणा – पेट्रोल 99.83 और डीजल 91.25 रुपए प्रति लीटर
– जयपुर – पेट्रोल 108.03 और डीजल 98.85 रुपए प्रति लीटर