महाकाल मंदिर की सुरक्षा के लिए 540 होमगार्ड जवानों की भर्ती होगी प्रक्रिया शुरू !

parmod kumar

0
28

महाकाल, कालभैरव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं से आए दिन मारपीट करने के बढ़ते मामले और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने पर शासन ने बदलाव का निर्णय लिया है। सीएम डाॅ. मोहन यादव ने होमगार्ड को सुरक्षा का जिम्मा देने की घोषणा की है।

 

तीन कंपनियों में कुल 540 जवान रहेंगे। महाकाल मंदिर के अलावा काल भैरव मंदिर पर 50, मंगलनाथ मंदिर पर 30, चिंतामन मंदिर पर 12 तथा शनि मंदिर त्रिवेदी पर भी 15 जवानों को तैनात किया जाएगा। यह जवान स्थाई रूप से मंदिर की सुरक्षा के लिए ही भर्ती किए जाएंगे।

 

 

इसके अलावा शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों जिसमें रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, सिद्ध आश्रम घाट, रविदास घाट, सुनहरी घाट सहित अन्य पर भी शिप्रा नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है। उनकी सुरक्षा की व्यवस्था के लिए भी एक कंपनी अलग से तैनात की जाएगी। वर्तमान में 40 जवान आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में डयूटी पर तैनात हैं।