बारिश ने दी भीषण गर्मी से राहत

Parmod Kumar

0
184

कई शहरों में झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग परेशान हो गए थे। सोमवार तड़के लगभग तीन बजे अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश होने लगी। हालांकि तेज हवा चलने से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे भी टूटकर गिरे हैं जिनके कारण बिजली और आवागमन प्रभावित हुआ है। जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। आसपास के जिलोें में तेज बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। बिजनौर में बारिश के कारण रात में ही बिजली चली गई। हालांकि तेज हवा चलने के कारण लोगों को गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ा। यहां आंधी आने से कई जगह पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और दिशा से चल रही हवा में नमी की वजह से यह बारिश हुई है। वहीं शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।