हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ।

Parmod Kumar

0
507

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन हरियाणा की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे में जो छात्र इस साल बोर्ड रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वो अंक सुधार के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

हरियाणा बोर्ड ने सेकंडरी सीनियर सेकंडरी इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2021 के लिए आज यानी 17 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है. उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इम्प्रूवमेंट परीक्षा में जो रिजल्ट आएगा वहीं मान्य होगा. पहले से जारी रिजल्ट को निरस्त कर दिया जाएगा. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि इम्प्रूवमेंट परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा बोर्ड में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के इंप्रूवमेंट एग्जाम 2021 में रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर विजिट करने होगा. इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध कराए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर नए पेज पर अपने विवरणों (जैसे रोल नंबर, आदि) को भरकर लॉगिन करना होगा और फिर इसके बाद एक विषय या सभी विषयों के लिए अंक सुधार परीक्षाओं के लिए आवेदन कर पाएंगे.

आवेदन फीस

इम्प्रूवमेंट परीक्षा (Haryana Board Improvement Exams 2021) के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा. कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 900 रुपए और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 1050 रुपए फीस निर्धारित है. इम्प्रूवमेंट परीक्षा की नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

कक्षा 12वीं का रिजल्ट

बता दें कि बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ओर से कक्षा 12वीं का रिजल्ट 26 जुलाई को जारी किया गया था. इस साल 12वीं में 100 फीसदी छात्र पास हुए थे. इस साल 12वीं की परीक्षा के कुल 2,27,585 परीक्षार्थियों में से 2,21,263 परीक्षार्थियों का रिजल्ट (Haryana Board 12th Result 2021) घोषित किया गया है, जिसमें 1,14,416 छात्र और 1,06,847 छात्राएं शामिल हैं. हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दी गई थी.