क्लास 12 बोर्ड एग्जाम्स और रिजल्ट्स पर अंतिम फैसले हो चुके हैं। लेकिन जेईई मेन्स 2012 (JEE Mains 2021) के बचे हुए दो सेशन और नीट यूजी 2021 (NEET UG 2021) पर सरकार के फैसले का अब भी इंतजार है। देशभर के करीब 20 लाख स्टूडेंट्स इन दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं। जेईई मेन और नीट 2021 परीक्षा पर कोई अपडेट न दिये जाने से इनका तनाव दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। हालांकि अब स्टूडेंट्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) ने इन दोनों एग्जाम्स को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, जेईई मेन्स अप्रैल और मई की परीक्षाएं जुलाई और अगस्त 2021 में शिफ्ट की जा सकती हैं। दोनों सेशन के एग्जाम्स में करीब 15 दिन का गैप दिया जा सकता है। जेईई मेन अप्रैल 2021 एग्जाम अब जुलाई के अंत में और जेईई मेन मई 2021 एग्जाम का आयोजन अगस्त के तीसरे सप्ताह तक किया जा सकता है।
नीट 2021 एग्जाम (NEET Exam) की तारीख भी बदली जाएगी। शिक्षा मंत्रालय नीट यूजी एग्जाम 2021 स्थगित करने पर विचार कर रहा है। फिलहाल शेड्यूल के अनुसार, नीट 2021 का आयोजन 01 अगस्त को होना है। लेकिन जानकारी दी गई है कि केंद्र सरकार इस परीक्षा को सितंबर 2021 में कराने पर विचार कर रही है।
हालांकि मंत्रालय ने फिलहाल इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। लेकिन जल्द ही इंजीनियरिंग (Engineering) और मेडिकल एडमिशन (Medical Admission 2021) के दोनों बड़े एंट्रेंस एग्जाम्स की नई डेट की घोषणा की जाएगी। मंत्रालय देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण (Covid 19) के हालातों की समीक्षा कर रहा है। इसके बाद तारीखें तय कर दी जाएंगी। गौरतलब है कि आईआईटी जेईई एडवांड्स 2021 (IIT JEE Advanced) परीक्षा पहले ही स्थगित की जा चुकी है। जेईई एडवांस्ड 2021 (JEE Advanced 2021) का आयोजन 01 जुलाई को होना था। आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) यह परीक्षा अगले आदेश तक के लिए पोस्टपोन कर चुका है।