हरियाणा के सिरसा जिले के गांव मंगाला में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, मामला एक ३६ वर्षीय युवती का है, जिसका नाम परमजीत कौर है, दरअसल, परमजीत कौर की शादी 17 साल पहले रानियां में हुई थी, शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते थे, ऐसा मायके वालो का आरोप है, 15 नवम्बर को परमजीत कौर रानियां से गायब हो गयी, उसके मायके वालों और ससुराल जनों ने रानियां थाना में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई, 21 नवंबर को साथ लगते राजस्थान के भादरा के हिसार रोड पर एक महिला का शव मिलता है, राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के कई थानों से जब सम्पर्क साधा और महिलाओं की गुमसुदगी खंगाली तो मंगाला की रहने वाली परमजीत कौर के परिजनों को सूचित किया, परमजीत के परिजनो ने महिला के शव को देखकर शिनाख्त कर ली की ये उनकी बेटी परमजीत कौर है, मंगाला में घर लाकर गांव के शमशान घाट में उसका संस्कार कर दिया, राजस्थान पुलिस ने परमजीत कौर के मायके जनों के बयान पर उसके ससुरालियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया, गांव में उसका भोग भी डाला गया लेकिन परिजन उस समय भौचक रह गए जब परमजीत कौर जिन्दा लौट आयी, परमजीत कौर ने पुलिस को बयान दिया है की वो अपने परिचित गांव के लड़के के साथ गुड़गांव गयी थी, अब वह उसके साथ ही रहेगी, ससुराल और मायके में नहीं जाएगी, अब पुलिस उस छानबीन में जुट गयी है की जिस युवती का संस्कार मंगाला में किया गया था आखिर वो कौन थी? पुलिस ने नए सिरे से जाँच शुरू कर दी है, उसको लेकर सड़कनामा की टीम की देखिये ये पूरी रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह