हरियाणा के सिरसा के लघु सचिवालय में चल रहे बर्खास्त पीटीआई के धरने में आज जान फूंकने के लिए संघ ने जिले के किसानों को सम्मानित किया, जिला प्रधान भूप सिंह ने कहा की सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही है, सैकड़ों दिनों से पीटीआई सड़कों पर हैं, उनके घर का चूल्हा नहीं जल रहा है, देखिये आज पीटीआई को मिला किसानों का साथ