the sadaknama.com -55 रुपये में नारियल बेच रहा है शख्स, बनाया ऐसा Ad कि इंटरनेट पर वायरल हो गया !

parmodkumar

0
424

parmodkumar  the sadaknama .com -बेंगलुरु का एक नारियल वाला इंटरनेट पर अपने दिलचस्प विज्ञापन की वजह से वायरल हो गया है। सोशल मीडिया की जनता उसके आइडिया की तारीफ कर रही है। दरअसल, शख्स ने ‘जेप्टो’, ‘ब्लिंकिट’ और ‘बिग बास्केट’ जैसे क्विक कॉमर्स ऐप्प का नाम लेते हुए एक पोस्टर बनाया और बताया कि वह इन सभी प्लेटफॉर्म से बहुत कम कीमत पर नारियल बेच रहा है।वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एक नीले रंग के चार्ट पेपर पर ‘नारियल की कीमत… Zepto – 80 रुपये। Blinkit – 80 रुपये। Big Basket -70 रुपये। जबकि हम केवल 55 रुपये में बेचते हैं।‘ लिखा है, जिसे टेप की मदद से दीवार पर चिपकाया गया है।यह तस्वीर X हैंडल @peakbengaluru से 7 नवंबर को पोस्ट की गई थी, जिसे क्या क्विक कॉमर्स सड़क किनारे नारियल बेचने वालों को प्रभावित कर सकते हैं? इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह तस्वीर @nithishr46 ने पोस्ट की थी

the sadaknama.com -न्यूज लिखे जाने तक 18 हजार से अधिक व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं।