अंदर का नजारा देख फटी रह गई आंखें,पुलिस ने फतेहाबाद में रुकवाया,पंजाब से हरियाणा आ रही थी कार!

parmodkumar

0
2

नशे के मामले में पूरे प्रदेश में बदनाम हुए हरियाणा के फतेहाबद जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने एक कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 566 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पौने तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। जानकारी के अनुसार, डीएसपी टोहाना उमेद सिंह के मार्गदर्शन और सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आकावाली क्षेत्र में नशे की बड़ी खेप की डिलीवरी की तैयारी चल रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीआईए टीम तुरंत हरकत में आई और क्षेत्र में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।

कार रोककर देखा तो मिली करोड़ों की हेरोइन
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने कार को रोककर तलाशी ली। चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रमजीत सिंह उर्फ पम्मा उर्फ पवन कुमार निवासी गांव शेर सिंह वाला, जिला फरीदकोट (पंजाब) बताया। पुलिस ने नियमानुसार वाहन की तलाशी ली, तो कार से 566 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

योजनाबद्ध तरीके से किया ऑपरेशन पूरा
डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि यह ऑपरेशन पूरी तरह योजनाबद्ध और पेशेवर अंदाज में अंजाम दिया गया। सीआईए टीम ने चौकसी, तत्परता और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन करते हुए नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में हेरोइन सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।