रांची के जिस स्कूल में रुके थे गृहमंत्री अमित शाह.. वहीं पड़ गया छापा , पुलिस ने बिना किसी ठोस कारण के इस संस्थान पर छापा मारा

parmodkumar

0
71

 झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का तूफानी दौरा जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 नवंबर को रांची पहुंचे थे. अपने दौरे के दौरान उन्होंने सरला बिरला स्कूल के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया था. लेकिन इस मामले में झारखंड पुलिस द्वारा उसी स्कूल में छापेमारी की खबर सामने आई है, जिसे लेकर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव के बीजेपी सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने सत्तारूढ़ सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक तरह से पुलिस अधिकारियों को चेतावनी भी दी है.

सरला बिरला स्कूल का गेस्ट हाउस

जानकारी के मुताबिक सरला बिरला स्कूल का गेस्ट हाउस रांची में गृहमंत्री अमित शाह के ठहरने के लिए चुना गया था, जहां उन्होंने चुनाव से जुड़ी बैठकों में हिस्सा लिया. यह स्कूल एक बीजेपी नेता का है. फिलहाल हिमंता के बयान के बाद मामला और गरम हो गया है.

छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया

असल में हिमंता बिस्वा सरमा ने इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 नवंबर की रात रांची के सरला बिरला स्कूल गेस्ट हाउस में ठहरे थे. आज, झारखंड पुलिस ने बिना किसी ठोस कारण के इस संस्थान पर छापा मारा, जिससे सत्तारूढ़ सरकार की बढ़ती बेचैनी स्पष्ट होती है. मैं सभी सरकारी अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन कानून के दायरे में रहकर करें और अनावश्यक दबाव में न आएं.

बरामदगी की पुष्टि नहीं की गई

उधर रांची पुलिस ने टाटीसिल्वे इलाके में स्थित सरला बिरला स्कूल समेत अन्य जगहों पर भी छापेमारी की. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई बड़ी मात्रा में कैश होने की सूचना पर की गई थी. हालांकि, छापेमारी के दौरान कोई बरामदगी की पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले भी पुलिस ने नामकुम स्थित जेडी गोयनका स्कूल और वाईबीएन यूनिवर्सिटी में रेड मारी थी, जहां से नगदी बरामद हुई थी