लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी वोल्वो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि लॉन्च होते ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारी सफलता मिली है जिसका प्रमाण है इसकी भारी डिमांड। कंपनी के मुताबिक, Volvo XC40 Recharge को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने इसकी बुकिंग ओपन कर दी थी और महज 2 घंटे में ही इस कार का पूरा स्लॉट बुक हो गया। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च के बाद पहले चरण में 150 यूनिट को सेल करने का फैसला किया था जो महज 2 घंटे में ही बुक हो गई हैं। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की के पहले बैच यानी 150 कारों की डिलिवरी अक्टूबर 2022 में शुरू करेगी और दिसंबर 2022 तक सभी कारों को डिलीवर कर दिया जाएगा। पहले स्लॉट की पूरी बुकिंग हो जाने के बाद इसे खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए अगले साल यानी 2023 के लिए प्री बुकिंग को भी ओपन कर दिया है। 2023 में खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी वॉल्वो डीलरशिप पर जाकर इसे ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं।
2 घंटे में बिका इस इलेक्ट्रिक SUV का स्टॉक, कंपनी ने शुरू की 2023 के लिए प्री बुकिंग
Parmod Kumar