घग्गर में जल भी पानी आ जाता है तो शुरू हो जाती है ये किश्ती, पिछले पचास सालों से बुढ़ाभाना से फरवाई गांव के बीच इसी किश्ती में बैठकर लोग सिरसा पहुँचते हैं, कामकाजी महिलाएं और युवा पढ़ने जाते हैं, सभी इसी नाव के सहारे नदी पार करते हैं, ये काम भजनलाल कर रहे हैं, उससे पहले उनके पिता ये नाव चलाते थे, भजन लाल कहते हैं कि जो पैसा दे दे उसका भला जो ना दे उसका भी भला, किसी को भी किश्ती में बैठने से मना नहीं करता, गांव के किसान उसको फसल पर गेहूं दे देते हैं, जिससे उसके परिवार का गुजारा हो जाता है, देखिये ये वीडियो प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह