जासूसी के आरोप में जेल गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कहानी

0
94

जासूसी के आरोप में जेल गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कहानी

हिसार की साधारण लड़की से इंटरनेशनल ट्रैवलर तक का सफर
हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा का जीवन शुरू में बेहद साधारण था। 55 गज के मकान में रहने वाली ज्योति के पिता एक कारपेंटर हैं। दिल्ली में मात्र 20 हजार रुपये की नौकरी करने वाली ज्योति की नौकरी कोरोना महामारी के दौरान चली गई। इसके बाद उसने डिजिटल मीडिया की ओर रुख किया और यूट्यूब पर अपने सफर की शुरुआत की।

सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग
नौकरी छूटने के बाद ज्योति ने सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाई और आज इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर उसके 8 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उसका जीवनशैली, यात्रा और व्लॉग्स से जुड़ा कंटेंट दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा।

पहली पाकिस्तान यात्रा और संदिग्ध कनेक्शन
ज्योति साल 2023 में पहली बार पाकिस्तान गई थी। उसे वीजा दिलाने में पाकिस्तानी एंबेसी में कार्यरत दानिश नामक व्यक्ति ने मदद की। यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई। दानिश ने पाकिस्तान में ज्योति के घूमने, रहने और अन्य सुविधाओं के लिए वीआईपी इंतजाम कराए। यही दानिश अब भारत सरकार द्वारा जासूसी के आरोप में देश से निष्कासित किया जा चुका है।

विदेश यात्राएं और वीआईपी ट्रीटमेंट
ज्योति अब तक पाकिस्तान, चीन, नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया, और भूटान सहित कई देशों की यात्रा कर चुकी है। वह हमेशा फर्स्ट क्लास में यात्रा करती थी और महंगे होटलों में ठहरती थी। कई देशों में उसे वीआईपी ट्रीटमेंट भी मिला। बाली की यात्रा उसने अपने पाकिस्तानी दोस्त के साथ की थी।