सिरसा जिले के गांव मल्लेवाला में घग्गर पुल को फिर से चालु कर दिया है, यहां लगे अवरोधक को हटा दिया है, ये आसपास के गांव के लोगों ने किया, उन्होंने कहा कि अगर इसको बंद कर दिया तो फिर लोग अपने खेतों में भी नहीं जा सकेंगे, दूसरा गांव के आसपास के लोग सिरसा काम करने जाते हैं, बच्चे पढ़ने जाते हैं वो सब कैसे जायेंगे, अगर इमरजेंसी में कोई बीमार हो जाता है तो उसको डॉक्टर के पास कैसे लेकर जायेंगे इसके साथ गांव के लोगों ने तर्क दिया कि ये पुल आसपास के दर्जनों गांवों की संगत ने बनाया हैम डेरा बाबा भूमणशाह जी महाराजा का सहयोग रहा है, ऐसे में इसको कैसे बंद किया जा सकता है, प्रशासन ने किसानों के आने की सुचना पर इसको बंद करवा दिया था, बाद में लोगों के विरोध के बाद इसको खुलवा दिया है, यही रास्ता बचा है जिससे सिरसा से लोग डबवाली, कालांवाली और ओढ़ां तक जा सकते हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|