सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जांच में सरकार का नहीं म‍िला सहयोग, बीजेपी बोली- कांग्रेस ने डर का माहौल बनाने की कोशिश की

Parmod Kumar

0
113

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को पेगासस स्पाइवेयर मामले में सुनवाई हुई। इस मामले में गठित पैनल ने अपनी रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की। पैनल ने कोर्ट को बताया कि सरकार ने जांच में सहयोग नहीं किया था। उधर, बीजेपी ने कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया है। बीजेपी कांग्रेस पर इस मामले में राजनीति करने और देश में डर का माहौल बनाने का आरोप लगा रही है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि स्कैन किए गए 29 फोनों में पेगासस स्पाईवेयर का कोई सुबूत नहीं मिला है, हालांकि 5 में मैलवेयर मिले हैं, लेकिन इससे यह नहीं कहा जा सकता कि ये पेगासस स्पाईवेयर है। इसके बाद से बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि इस मामले में कांग्रेस ने देश में डर का माहौल बनाने की कोशिश की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नेशनल सिक्योरिटी का मुद्दा उठाकर कांग्रेस गंदी राजनीति कर रही है और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रही है। आज सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि 29 फोनों की स्कैनिंग में किसी पेगासस स्पाईवेयर का सुबूत सामने नहीं आया है। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस नेशनल सिक्योरिटी के नाम पर गंदी राजनीति क्यों कर रही है।