होम Dushyant chautala प्रदेश में 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य हुआ पूरा...

प्रदेश में 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य हुआ पूरा : दुष्यंत

lalita soni

0
66

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में धान की 60 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य समय रहते पूरा कर लिया गया है तथा किसानों को 48 घंटे के स्लैब में खरीद का भुगतान किया गया है। दुष्यंत चौटाला रविवार को स्थानीय देवीलाल सदन में जनसमस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने जजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और चुनाव में जीत के लिए जी-जान से मेहनत करने का आह्वान किया।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अबकी बार बाजरे व धान की खरीद समय पर शुरू करके खरीद के लक्ष्यों को पूरा करते हुए प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए काम किया गया है। जिससे प्रदेश के छोटे किसान समृद्ध हुए हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राज्य सरकार ने 14 फसलों की खरीद कर किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बदले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह किसी भी पार्टी की एक रूटीन प्रक्रिया है। वे भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी को शुभकामनाएं देते हैं तथा ओमप्रकाश धनखड़ को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने के लिए उन्हें बधाई देते हैं।

राजस्थान चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा एक-दो दिन में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य राजस्थान में 25-30 सीटों पर जीत दर्ज करना है। दुष्यंत ने दावा किया कि जजपा राजस्थान में सत्ता का ताला खोलेगी। वहीं राजस्थान में ईडी की रेड पर कहा कि राजस्थान में 13 महीनों में 19 पेपर लीक होना कोई छोटी बात नहीं। जो चोरी करेगा, उसकी चोरी पकड़ी जाएगी। इस अवसर पर सुरेंद्र राठी, अवतार सांगवान, देवेंद्र नकीपुर, डा. विनोद अंचल, जगदीश धनाना, कृष्ण बजीना, बल्लू बामला, यशवीर घनघस, सेठी धनाना, शंकर आहूजा, गुड्डी लांज्ञान, दिनेश नंबरदार, राजेश ग्रेवाल, शुभम जैन, अशोक सिहाग, भूपेंद्र गोदारा, राजेश अटेला समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।