टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ दुकान पर छापामारा, फ्री घी देने की मिली थी सूचना

Parmod Kumar

0
90

भिवानी में मुख्यमंत्री उडऩदस्ता के प्रीाारी सुनील कुमार, धर्मेंद्र गाबा व खाद्य सुरक्षा विभाग के डॉक्टर दीपक की टीम ने नया बाजार क्षेत्र स्थित एक दुकान पर छापामारा। इस दौरान दुकान के अंदर तैयार किया गया देशी घी और पनीर के सैंपल जांच के लिए नमूने लिए गए।

एक किलो देशी घी के साथ एक किलो देशी घी फ्री का कर रहा था दावा
मुख्यमंत्री उडऩदस्ता के प्रीाारी सुनील कुमार, धर्मेंद्र गाबा व खाद्य सुरक्षा विभाग के डॉक्टर दीपक की टीम ने नया बाजार क्षेत्र स्थित एक दुकान पर छापामारा। इस दौरान दुकान के अंदर तैयार किया गया देशी घी और पनीर के सैंपल जांच के लिए नमूने लिए गए। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता ने दुकान के अंदर रखा करीब चार क्विंटल देशी घी और पनीर भी जब्त किया।

चार क्विंटल घी व पनीर किया विभाग ने जब्त
मुख्यमंत्री उडऩदस्ते को कम गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ बिक्री किए जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को संयुक्त टीम ने छापामारी कर दी। सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि दुकानदार सात सौ रुपये में एक किलो देशी घी की खरीद पर एक किलो देशी घी मुफ्त देने का दावा किया जा रहा था। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के डॉक्टर दीपक ने बताया कि दुकान से खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। अगर सैंपल फेल आता है तो फिर दुकानदार पर कार्रवाई कराई जाएगी।